BJP ने दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम किया


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिणी दिल्ली जिले के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) बीते काफी समय से दिल्ली के कई गांवों के नाम बदलने की मांग कर रही थी। इसी कड़ी में आज दिल्ली भाजपा ने दक्षिण जिले के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया है। इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर दी।



आदेश गुप्ता ने कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आज गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया। अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह "माधवपुरम" नाम से जाना जाएगा। आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक, चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहता।'

आदेश गुप्ता ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, छह महीने से फाइल को लटकाए हुए हैं। सिर्फ ये नहीं चालीस और गांव हैं जिनके नाम मुगलों के समय में बदले गए थे, उन्हें भी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !