GKU ने की Noida में घरेलू कामगार महिला के साथ हुई हिंसा की कड़ी निंदा


घरेलू कामगार यूनियन (GKU) ने नोएडा में एक मालकिन द्वारा एक 20 साल की घरेलू कामगार महिला के साथ किए गए हिंसा की कड़ी निंदा की है और आरोपित मालकिन पर की कार्रवाई की मांग।

बता दें कि वायरल वीडियो में ऊंची सोसाइटी में रहने वाली महिला ने लिफ़्ट में अपनी कामगार महिला यानि मेड को बुरी तरह पीटा। लिफ़्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। नोएडा सेक्टर 121 स्थित क्लियो काउंटी में रहने वाली शेफाली कौल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कामगार महिला के साथ मारपीट की। वीडियो में मेड कई बार भागने की कोशिश करती है, लेकिन आरोपी महिला उसे नहीं छोड़ती है। जिसके बाद वायरल वीडियो और पीड़िता के बयान के आधार पर फेज़-3 पुलिस स्टेशन के SHO ने सेक्शन 344, 323 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पीड़िता को मेडिकल एग्ज़ामिनेशन के लिए भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले पर घरेलू कामगार यूनियन से डॉ माया जॉन ने कहा, "वायरल वीडियो ने नोएडा में घरेलू कामगारों की हर दिन की सच्चाई को एक बार फिर उजागर किया है। सामने आई वायरल वीडियो में क्लियो काउंटी सोसाइटी निवासी मालकिन द्वारा एक महिला घरेलू कामगार से लिफ्ट में पिटाई की जा रही है। इस घटना में ऊंची सोसाइटी में मालकिनों के दबदबे और उनके दुर्व्यवहार को दोबारा सामने ला दिया है। मलकिनों का डर और दबदबा इस कदर फैला है कि वे बिना किसी डर के घरेलू कामगारों का उत्पीड़न, पिटाई और दुर्व्यवहार करती हैं, किन्तु उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। वाइरल वीडियो में सामने आई घटना पहली ऐसी घटना नहीं है किन्तु सामने आने वाली घटनाओं में से एक है।"

वह आगे बताती है, "भारत का घरेलू कार्य उद्योग सबसे अनियमित उद्योग-क्षेत्रों में से एक है, जहाँ लाखों लोग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बिना किसी कानूनी उपकरण के घरेलू कामगारों के रूप में परिश्रम करते हैं। निजी घरों के बंद दरवाजों के पीछे काम करते हुए, घरेलू कामगारों को बहुत कम कानूनी सुरक्षा प्राप्त होती है और वे नियमित रूप से शोषण और दुर्व्यवहार का सामना करते हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मालिकों द्वारा घरेलू कामगारों के साथ दुर्व्यवहार और शारीरिक उत्पीड़न की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इतना ही नहीं पुलिस भी केवल मालिकों का समर्थन करते हुए घरेलू कामगारों तथा पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करती है। ध्यान देने की बात है कि इस तरह की हाई सोसाइटी में मालिक अपना मनमाना राज चलाकर घरेलू कामगारों को आतंकित करते हैं और उनको अमानवीय स्थिति में काम करने के लिए मजबूर करते हैं। वाइरल विडियो में सामने आई यह घटना इसी दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का उदाहरण है।"

जीकेयू ने इस मामले में मालकिन शेफाली कौल की तुरंत गिरफ्तारी और उसपर तत्काल सख्त सज़ा की मांग की है। साथ ही, जीकेयू ने इस मामले की पड़ताल के लिए फैक्ट-फाइंडिंग टीम भी भेजी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !