Delhi: क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की 126वीं पुण्यतिथि पर महिला संगठनों ने उन्हें याद किया


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 10 मार्च को क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की 126वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला संगठनों के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के सैंकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई।

संघर्षशील महिला केंद्र और दिल्ली की अन्य महिला संगठनों ने महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के समाज में बढ़ती गैरबराबरी तथा घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और अन्य समस्याओं पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में सीएसडबल्यू कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की स्थिति पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया।


साथ ही, आज के संदर्भ में बढ़ती सांप्रदायिकता के खिलाफ कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम में मौजूद आम महिलाओं ने संकल्प लिया। महिलाओं पर लगातार बढ़ रही हिंसा के मामलों जैसे हाथरस में हुई घटनाओं, और अपराधियों को मिल रहे संरक्षण के खिलाफ आवाज़ उठाई गयी। कार्यकर्ताओं ने युद्ध के खिलाफ और विश्व शांति के लिए काम करने का संकल्प लिया।

सीएसडब्ल्यू ने प्रगतिशील महिला आन्दोलन की महत्वपूर्ण मांगों वाले महिला मांगपत्रक आंदोलन की भी आज शुरुआत की। मांगपत्र में कुछ महत्वपूर्ण मांगों में - महिलाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी के लिए रोजगार, समान काम का समान दाम, काम के जगहों में जरूरी सुविधाओं जैसे परिवहन और शिशुगृह, काम करने वाली महिलाओं के लिए शहर में अधिक होस्टल्स, शहरों में मकान किराये की उच्चतम सीमा तय करने का क़ानून, पाइप द्वारा हर घर में साफ़ पानी, जस्टिस वर्मा कमेटी की सिफारिशों के तहत आफ्स्पा को वापस लेने, पति द्वारा पत्नी के साथ जबरदस्ती सेक्स को आपराधिक घोषित करने, महिलाओं और बच्चियों के खरीद-बिक्री पर तुरंत रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाये जाने, पुलिस थानों में पुलिस की असंवेदनशीलता एवं एफआईआर दर्ज करने से मना करने वालों पर उचित कदम उठाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, आदि शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !