दिल्ली विश्वविद्यालय के इन्द्रप्रस्थ महिला कॉलेज में 28 मार्च को श्रूती महोत्सव के दौरान हुई छात्राओं के साथ यौन-उत्पीड़न के खिलाफ 6 अप्रैल, गुरूवार को छात्रों ने रैली निकाली, जिसमें केवाईएस, आईसा, एसएफआई व अन्य संगठनों ने हिस्सेदारी निभाई।
बता दें कि 28 मार्च, मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में वार्षिक श्रुति महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में सैंकड़ों छात्रायें शामिल हुई थी। इसी बीच कुछ अज्ञात लड़कों ने कॉलेज परिसर में घुसकर छात्राओं के साथ कथित तौर पर बदतमीजी व छेड़छाड़ किया। जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्षा स्वाती मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी की थी। वहीं छात्रों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। इंद्रप्रस्थ कॉलेज के गेट के बाहर धारा 144 लगा दी गई। कई छात्र-छात्राएं हिरासत में लिये गये। मामला लगातार तूल पकड़ता गया। जिसके बाद जांच के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से एक समिति गठित की गई और उसे एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा।
वहीं छात्राओं ने इस समिति के विरोध में एक रैली निकाली और कॉलेज के प्रिंसीपल का इस्तीफे की मांग भी की है। छात्राओं का कहना है कि समिति में छात्र-प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।