दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली: साउथ कैंपस थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शुभम के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक और पांच बाइक की बैटरी बरामद हुई है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक थाना साउथ कैंपस इलाके में पिछले एक सप्ताह के दौरान बाइक की बैट्री चोरी की घटनाओं में अचानक हुई वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया। जिसके बाद दल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बृहस्पतिवार को आरोपित को पकड़ने में सफल रही।
जांच के दौरान यामाहा एफजेड बाइक, जिस पर वह सवार था चोरी की पाई गई। इसी क्रम में आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बैट्री चोरी में लिप्त एक शख्स को किया गिरफ्तार
0
शनिवार, जून 17, 2023