मध्यप्रदेश के इंदौर के गोविंद कॉलोनी में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति तसलीम की लिंचिंग के मामले में तत्काल आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 141, 142, 143, 148, 147, 149, 298, 506 और अन्य के तहत प्राथमिकी दर्ज कर, जांच शुरू कर दी गई है।
उर्दू कवि इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है "ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, शिवराज सिंह चौहान के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है । नरेंद्र मोदी जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ? इन आतंकियों पर कार्यवाही कब होगी, क्या देश का मीडिया एैसे दरिंदों पर डिबेट करवायेगा ? मेरी अभी इस पीड़ित लड़के से फोन पर बात हुई है, मेरी टीम लगातार इस मज़लूम के सम्पर्क में हैं, हम क़ानूनी कार्यवाही के लिये लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में हैं । ~इमरान प्रतापगढ़ी" वहीं सिराज नाम के शख्स ने ट्वीट कर FIR दर्ज करने की पुष्टि की।
#Update : FIR regirsted against the accused under sections 141, 142, 143, 148, 147, 149, 298, 506 and various other of IPC in connection of Lynching of a Muslim man Tasleem in Govind Colony of #Indore, Madhya Pradesh for selling bangles in a Hindu locality..
— SIRAJ ⭕️➕ (@sirajash) August 22, 2021