इंदौर में चूड़ी बेचनेवाले मजदूर की भीड़ द्वारा लीनचिंग की कोशिश, FIR दर्ज

इंदौर में चूड़ी बेचनेवाले मजदूर की भीड़ द्वारा लीनचिंग की कोशिश, FIR दर्ज।


मध्यप्रदेश के इंदौर के गोविंद कॉलोनी में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति तसलीम की लिंचिंग के मामले में तत्काल आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 141, 142, 143, 148, 147, 149, 298, 506 और अन्य के तहत प्राथमिकी दर्ज कर, जांच शुरू कर दी गई है।


उर्दू कवि इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है "ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, शिवराज सिंह चौहान के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है । नरेंद्र मोदी जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ? इन आतंकियों पर कार्यवाही कब होगी, क्या देश का मीडिया एैसे दरिंदों पर डिबेट करवायेगा ? मेरी अभी इस पीड़ित लड़के से फोन पर बात हुई है, मेरी टीम लगातार इस मज़लूम के सम्पर्क में हैं, हम क़ानूनी कार्यवाही के लिये लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में हैं । ~इमरान प्रतापगढ़ी" वहीं सिराज नाम के शख्स ने ट्वीट कर FIR दर्ज करने की पुष्टि की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !