दिल्ली: इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमन (IGDTUW) के सफाई कर्मचारी अपने यूनियन, सफाई कामगार यूनियन के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नौकरी से निकाले जाने को लेकर कल 13 अक्टूबर को फिर उप-मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री, श्री मनीष सिसोदिया के आवास का घेराव करेंगे। ज्ञात हो कि आज भी सफाई कर्मचारी उप-मुख्यमंत्री से मिलने गए थे, जहाँ उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि उनको 14 अक्टूबर को नौकरी से निकालें जाने का संकट बना हुआ है।
इस संबंध में ज्ञात हो कि गत 14 सितम्बर, 2021 को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक दिन की मौखिक सूचना पर विश्वविद्यालय में काम करने वाले सभी 38 सफाई कर्मचारियों को एकदम गलत तरीके से काम से निकाल दिया था, लेकिन सफाई कर्मचारियों के विरोध के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। परंतु, इसके बावजूद नई कंपनी (विशाल इंटरनेशनल) ने उनको काम पर रखने को मना किया है। ज़्यादातर कर्मचारी दलित वाल्मीकि समुदाय से आते हैं, और नौकरी से निकाले जाने के कारण इन कर्मचारियों और इनके परिवारों पर संकट का पहाड़ टूट पड़ेगा।