पटना: प्रारंभिक शिक्षक नियोजन अभ्यर्थी की पटना के गर्दनीबाग में कल 29 नवम्बर, सोमवार से धरना जारी है। बिहार में 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पांच महीने पहले ही चयन हो चुका है, लेकिन अब तक सरकार ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया है। प्रारंभिक शिक्षकों के 90,762 पदों पर छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया 2019 में शुरू हुई थी जो यह अब तक पूरी नहीं हुई है।
इस वर्ष जुलाई और अगस्त में दो राउंड की काउंसिलिंग में 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है, लेकिन उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग के पास जमा है।
बता दें, नवम्बर-दिसम्बर की कड़ाके की ठंड के बीच खुली आसमान के नीचे अभ्यर्थी सोने को मजबूर हुये। कई राजनेताओं ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर अभ्यर्थियों से मुलाक़ात की।
वहीं एक फोटो गर्दानीबाग पटना धरना स्थल से आई जिसमें एक माँ(महिला शिक्षक अभ्यर्थी) अपने नवजात बच्चे को गोद में लेटा कर "नियुक्ति पत्र की तिथि जल्द जारी करो" प्लेकार्ड हाथ में पकड़कर अपनी मांग कर रही है। यहाँ तक की उन्होने एक गीत गाकर भी अपनी मांगो को रखी।
फोटो: सोश्ल मीडिया |
सीएम @NitishKumar जी से गीत के माध्यम से नियुक्ति पत्र की मांग करती हुई चयनित महिला शिक्षक अभ्यर्थी।#GiveBiharTeachersAppointment pic.twitter.com/t4pBijZnZg
— Bihar Teacher Candidate's Group (@BiharTeacherCan) November 30, 2021
वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थी यह मांग भी कर रहे हैं कि जिन स्थानों पर काउंसिलिंग नहीं हुई है, वहां जल्द से जल्द काउंसिलिंग कराई जाए। जिन अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है, उनके सर्टिफिकेट की जांच जल्द से जल्द करने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाए और चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को जनवरी 2022 से नियुक्त किया जाए/ नियुक्ति पत्र वितरण करने तक का तिथि जारी किया जाए।