दिल्ली: क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) एसओएल और डीयू प्रशासन के उदासीन और संवेदनहीन रवैये के खिलाफ आन्दोलन तेज़ करने और आने वाले दिनों में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का घेराव करने का किया ऐलान।
ज्ञात हो कि आज 30 नवंबर से तृतीय वर्ष, 5 वे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएँ शुरू होने वाली थीं। लेकिन, परीक्षा देने की जगह, बड़ी संख्या में छात्रों को एसओएल बिल्डिंग आने को मजबूर होना पड़ा। वजह यह थी कि बहुत से छात्रों की न तो परीक्षा फीस जमा हो पायी है, और न ही उनको एडमिट कार्ड मिले हैं। एसओएल प्रशासन की उदासीनता और लचर तैयारी के कारण बहुत से छात्र अपनी परीक्षा ही नहीं दे पाये।
ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते केवाईएस ने एसओएल बिल्डिंग, डीयू नॉर्थ कैंपस पर विरोध प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन उदासीन और संवेदनहीन एसओएल प्रशासन के खिलाफ किया गया था जिसने अभी तक न तो छात्रों को प्रिंटेड स्टडी मटीरियल मुहैया कराया है और न ही उन्हें ऑनलाइन कक्षाएं दी हैं। केवाईएस ने इन समस्याओं के संबंध में यह मांग की थी कि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को तुरंत प्रिंटेड स्टडी मटीरियल और ऑनलाइन कक्षाएँ मुहैया कराई जाएँ। इसके अतिरिक्त, संगठन ने यह भी मांग उठाई थी कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए जिससे छात्रों को पढ़ने और परीक्षा की तैयारी करने के लिए उचित समय मिल सके। इन समस्याओं से अवगत कराये जाने के बावजूद, एसओएल प्रशासन अपने अड़ियल रवैये और छात्रों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है।