IGNOU ने की दिसंबर टीईई-2021 की परीक्षा स्थगित

दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टीईई-2021 की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए 20 जनवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली दिसंबर टीईई परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

IGNOU ने की दिसंबर टीईई-2021 की परीक्षा स्थगित

वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते असाइनमेंट जमा करने की तारीख 15 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है।

हालांकि, विश्वविद्यालय की तरफ से अभी तक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय की तरफ से स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा की तारीखों का एलान किया जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह है कि वो विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !