पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा की हुई अपहरण


गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। दो दिन पूर्व छात्रा सुबह के समय भाई के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रही थी। इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने छात्रा को अगवा कर लिया।

पीड़ित परिजन छात्रा की बरामदगी के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रकरण प्रेम-प्रसंग का भी हो सकता है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है। छात्रा का एक भाई भी पुलिस की तैयारी कर रहा है। दोनों बहन भाई रोज शारीरिक परीक्षा के लिए दौड़ लगाते हैं। बुधवार को छात्रा अपने भाई के साथ दौड़ लगा रही थी। भाई छात्रा से आगे निकल गया। इसी बीच कार सवार दो युवकों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ दादरी राकेश कुमार का कहना है कि छात्रा बालिग है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !