श्री अरबिंदो कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन


नेहरू युवा केंद्र द्वारा श्री अरबिंदो कॉलेज में बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, श्री अरबिंदो कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार अग्रवाल, नेहरु युवा केन्द्र संगठन उत्तरी के क्षेत्रीय निदेशक आर एन त्यागी, दक्षिणी दिल्ली के एडीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसडीएम पवन कुमार उपस्थित रहें। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलू थदानी जिला युवा अधिकारी दक्षिण दिल्ली द्वारा की गई। युवा उत्सव का विषय "पंच प्रण" था। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला प्रशासन के विभिन्न सरकारी विभागों, अर्थात् उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, डाक विभाग ,कौशल विकास मिशन, गैर सरकारी संगठनो एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा भागीदारी और आजादी पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस एक दिवसीय आयोजन में पांच विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में 300 से ज्यादा युवाओं की भागीदारी रही। जिसमें युवा कलाकार प्रतियोगिता-पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, अमृतकाल के पंच प्रण की थीम पर भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समूह नृत्य में 15-29 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं व युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के बारे में श्री अरविंदो कालेज के प्राचार्य विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया, ‘नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर जो हम कार्यक्रम कर रहे है, उसमें 300 से ज्यादा स्कूल और कालेजों के बच्चे हमारे इस प्रोग्राम के प्रतिभागी बनने आए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि आज के जो युवा वर्ग है उसमें उनकी एनर्जी को सही दिशा में चैनलाइज करना।’

भारतीय संस्कृति की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज के युवा जो वेस्टर्नाइज कल्चर की तरफ भाग रहे है, उससे ध्यान हटाकर अपनी कल्चर की तरफ ध्यान लाना। इस तरह के जो कार्यक्रम है इसमें भाग लेकर बच्चे मोटिवेट होते हैं हमारे सिस्टम को जानने के, और वो अपनी एनर्जी को सही दिशा में चैनलाइज करते है इसी मकसद के साथ हमने नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर हमने यह कार्यक्रम किया है।’

कार्यक्रम की थीम को बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी के पंच प्रण, जो आजादी के 76वें वर्षगांठ के अवसर पर आवाह्न किया था कि 2047 तक हम एक विकसित देश के रूप में उभरे और विकसित देश बने। देश को अपने संस्कारों का और अपने वैल्यूज का ज्ञान हो, और जो पुराने टैबुज है, जो पुराने वैल्यूज है उसको हटाकर, जो स्लेवरी की मानसिकता है उसको हटाकर, एक नई दिशा में आगे सोचें और देश को युनाइट करें। हमारी जो कल्चरल डाइवरसिटी है, उसके वाबजूद देश एक रहें, एकसाथ रहें।’

वहीं, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा, ‘देश के अंदर 60 प्रतिशत से उपर युवा है। शायद उन्होंने वो मुश्किल समय देखा नहीं, क्योंकि वो बहुत छोटे रहे होंगे या जो समय हमारी उम्र के लोगों ने देखा उनको पता नहीं होगा। कभी मम्मी- पापा से सुनते होंगे तो छोटा-मोटा सुनते होंगे। इग्जेक्ट स्थिति उसे पता नहीं होगी कि आजादी से पहले और आजादी के बाद क्या विपदाएं रही और कैसे जूझ कर हम लोगों ने उस विकास के रफ्तार को बढ़ाया। आजादी का अमृत महोत्सव अगर देश मना रहा है तो वो आजादी के सभी मतवाले जिन्होंने कुर्बानियां दी, बलिदान दिए, खून बहाए, हम सब की आजादी के लिए, हमारे भविष्य के लिए। उनकी याद में कम से कम हम दो-चार बूंद पसीना बहा ही सकते हैं, ताकि 2047 में जब भारत 100 वर्ष पूरे करे आजाद देश के रूप में एक विकसित देश बन पाए और उसमें इस युवा शक्ति का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है। इस शक्ति के क्षमताओं को पहचाने और जो विकसित देश की नींव है उससे जुड़कर देश की रक्षा-सुरक्षा में मिलकर काम करें।’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !