बलजीत नगर के निवासियों ने पानी और राशन संबंधी समस्याओं को उजागर करते हुए पटेल नगर के विधायक को सौंपा ज्ञापन

संघर्षशील महिला केंद्र (सीएसडबल्यू) और मज़दूर एकता केंद्र (डबल्यूयूसीआई) के नेतृत्व में बलजीत नगर के निवासियों ने पानी और राशन संबंधी समस्याओं को उजागर करते हुए पटेल नगर के विधायक, राज कुमार आनंद को सौंपा ज्ञापन। 





आज संघर्षशील महिला केंद्र (सीएसडबल्यू) और मज़दूर एकता केंद्र (डबल्यूयूसीआई) के नेतृत्व में बलजीत नगर के निवासियों ने पानी और राशन संबंधी समस्याओं को उजागर करते हुए पटेल नगर के विधायक, राज कुमार आनंद को ज्ञापन सौंपा। 

गायत्री कॉलोनी, नेहरू नगर, पंजाबी बस्ती, बुध विहार, गुलशन चौक इत्यादि इलाकों के वासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से चली आ रही पानी की समस्या का अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है। 

वे रोज़ाना कई समस्याओं का सामना करते हैं जैसे - पानी न आना, टैंकर न आना, टैंकर खराब हो जाना, टैंकर ड्राइवर की तबियत खराब हो जाना, ऐसा गंदा पानी आना जिसमें सीवर जैसी बदबू आती है और कीड़े तैरते हुए दिखते हैं, इत्यादि। 

साफ पानी के अभाव में उन्हें इसी गंदे पानी को पीना पड़ता है और खाना बनाने में इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसके कारण वे उल्टी, दस्त, पथरी, हैजा, पीलिया और पेट की अन्य जानलेवा बीमारियों से ग्रसित होते हैं। इलाके में अन्य लोग इस कारण से मौत के शिकार होते हैं।

द सोशल टाइम्स ने गायत्री कॉलोनी के निवासी हरीश से बात की तो उन्होंने बताया कि "दिल्ली सरकार ने हर घर रोजाना 700 लीटर मुफ्त पानी दिए जाने की घोषणा की है लेकिन यह घोषणा केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। बलजीत नगर के वासियों को 1 लीटर पानी भी मुफ्त नहीं मिलता। उन्हें पानी के लिए टैंकर वाले को 150 - 200 रुपए घूस देनी पड़ती है और ऐसा न करने पर उनका पानी बंद कर दिया जाता है। इस सब पर भी वे टैंकर वाले की मनमानी सहने, गंदा पानी पीने, और टैंकर न आने की स्थिति में बाजार से खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं।"

वे राशन ना मिलने और राशन कार्ड ना बनने जैसी समस्या से भी परेशान हैं। राशन की दुकान पर तुरंत की राशन खत्म हो जाता है, पूरा गेहूं और चावल नहीं मिलता और यदि मिलता भी है तो गंदगी और कंकड़ से भरा होता है। राशन तय सरकारी दाम से महंगा मिलता है। 

चीनी, खाने का तेल, दाल इत्यादि जैसी जरूरी चीजें तो दी ही नहीं जाती। राशन कार्ड के लिए कई चक्कर काटने के बावजूद इलाके में कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। 

सरकार का दावा है कि कोरोना के समय में सबको मुफ्त राशन दिया जाएगा पर सच्चाई यह है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। 

मुफ्त और साफ पानी, और सभी को राशन सुनिश्चित किए जाने की मांग उठाई।

खानापूर्ति के लिए पटेल नगर में एक वितरण केन्द्र खोला गया है, जहां पूरे दिन सैंकड़ों लोगों के साथ लाइन में लग कर भी राशन मिलने की कोई गारंटी नहीं है।

अपने ज्ञापन में बलजीत नगर वासियों ने मांग उठाई कि सभी घरों तक अनिवार्य रूप से मुफ्त और साफ पानी नलों के माध्यम से पहुंचाया जाए। टैंकर का पानी बेचने और टैंकर वालों की मनमानी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें मुफ्त और पर्याप्त राशन दिया जाए, और उन्हें भी सरकारी दुकान से अन्य प्रमाण पत्र के आधार पर राशन मिले। 

सभी राशन वितरण केंद्रों पर बेहतर गुणवत्ता वाला राशन दिया जाए। सरकारी वितरण केंद्रों की संख्या दोगुनी की जाए ताकि कोरोना और। भीड़भाड़ से बचा जा सके। सभी को राशन में चावल, गेहूं के अलावा खाने का तेल, दाल, सोयाबीन, चना, टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि पर्याप्त मात्रा में दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !